Posts

नागद्वारी यात्रा ..नागलोक में आपका स्वागत है |

नागद्वारी_की_कठिन_यात्रा मेरे सभी घुमक्कड़ दोस्तों के लिए विशेष जानकारी |     ----------------------🌈🌈🌈--------------------- ये यात्रा हर साल अगस्त माह नागपंचमी के 11 दिन पहले शुरु की जाती है, इस साल पांच अगस्त से शुरु होकर 11 दिन तक चलेगी जो हमारे शहर छिंदवाड़ा जिला एवं होशंगाबाद जिला मध्य प्रदेश के पचमढ़ी से शुरु होती है , जिसमें दोनो जिलो की सहभागिता से इस यात्रा की व्यवस्था यात्री के लिए कि जाती |                        ( #यात्रा_परिचय ) सतपुड़ा के ऊंचे पेड नादियां , पहाड़ एवं झरनों को पार करते हुए लगभग 12 km तक का उंची पहाड़ियों से गुजरते हुए करना होता है यात्रा पूरी कर लौटने में यात्रियों को दो दिन लग जाते है | | आमतौर पर सीजन के मुताबिक यात्रीयों को बारिश का सामना करना पडता है | कहा जाता है की ये अमरनाथ जैसी कठिन यात्रा ही है, यहाँ पर आपको पैदल ही चलना है कोई भी घोडे खच्चर की सुविधा नहीं है | नागद्वारी के यात्रा करते समय उँचें पहाड़ों पर गुफाएं भी न...

भरतपुर का इतिहास

भरतपुर_का_रोचक_इतिहास_पढ़े  ( राजस्थान ) जनवरी 2019 मे भरतपुर जाने का मन हुआ और हम चल पड़े पर पहले से ऐसा कोई प्लान ना था दिल्ली गये हुये थे तो दिल  ने कहा चल कही चलते है ...तो हम निकल पड़े अपनों के साथ भरतपुर भ्रमण के लिए 😊 तो क्रमानुसार शुरुआत करते है ...भरतपुर के बारे में तो जरा चाय पानी का इंतजाम कर पोस्ट पढ़ने के लिए मेरे दिलचस्प दोस्तों तैयार हो जाओ 😍 ******************************************** 1- #भरतपुर_के_आसपास_अन्य_दर्शनीय_पर्यटन #स्थल:- पर्यटन के लिहाज से  भरतपुर बहुत खूबसूरत स्थान है धार्मिक पौरणिक मान्यताओ के अनुसार ब्रजमण्डल कहलाता है ।ब्रज 84 कोस परिक्रमा में इसके कई स्थान है। (1)-: डीग महल जो कि भरतपुर से मात्र 32 किलोमीटर दूरी पर है ये अपने जल महलो के लिये प्रसिद्ध है जो बेहद ही खूबसूरत है । (2)-: 29 वर्ग किलोमीटर विश्व धरोहर में शामिल प्रवासी पक्षियों का बसेरा केवला देव घना पक्षी अभ्यारण  में 375 प्रजाति के पक्षी पाये जाते है जिसमे साइबेरियन प्रमुख है। (3)-: बाणासुर की नगरी जो अब बयाना के नाम से जानी जाती है इसके समीप है। (4)मथुरा (5) आग...

छोड़ो यार......बहाने निकल पडो दुनिया अजमाने 💜💝

Image
           बरगी डेम.....जबलपुर में घुमक्कड़ी !!             """"""""""""""""""""""""""""""""""""" बात शुरु करते है घुमक्कड़ी से ! शौक तो बहुत था घूमने का और कोशिश करते रहते थे कब कहा कैसे जाया जाये जानने की ! तो सबसे पहले हमने शुरुआत करे घूमने की अपनी बेटी के साथ ग्वालियर, आगरा, फतेहपुर शिकरी , इससे पहले अपनी मां और बेटी को लेकर उड़ीसा का भी टूर कर चुके थे ! इससे ये समझ आ गया की इन सबको लेकर घूमने लेकर जाना मतलब ज्यादा खर्चे का घर है , क्योकि इन लोगों को हर जगह लगजरी व्यवस्था चाहिए ! और हम ठहरे गवर्नमेंट जॉब वाले एक छोटे से कर्मचारी ऑफिस असिस्टेंट तो ज्यादा सुविधा ना दे सकते थे इनको ! इस लिए तय कर लिया की अब अकेले ही घूमा जाये क्योकि हम हर परिस्थितियों से समझौता करना जानते है और कम खर्च में भी हो जायेगा क्योकि घुमक्कड़ी का नशा अब सिर चढ कर बोलने लगा था , तो फिर शुरु हो गई हमारी यात्रा फिर fb के माध्यम से...

🌺🌺 सुरकुंडा ,चन्द्रबदनी मां दर्शन 🌺🌺

Image
उत्तराखण्ड देव भूमि  कहते ना कब कहा किसे पहुँचना ये पता नहीं होता हैं ! हमारे साथ भी ऐसा ही हुआ निकले थे कहीं और के लिये पहुँच कहीं और गये ! सबसे पहले तो हम अपने शहर से निकले दिल्ली के लिए ट्रेकिंग में जाने को रुद्रनाथ ! पर ना पहुँच पाये शायद मां का मन ना था या हमारी किस्मत में यहाँ के दर्शन लिखें थे ! !                   जो भी हो हम निकल तो गये थे अपने शहर छिंदवाड़ा से घुमक्कड़ी करने को जैसे ही ज्यादा दिन की छुट्टी लगती है हम निकल पड़ते है कहीं ना कहीं ! ये घुमक्कड़ी हमें योगा और ध्यान से कम ना लगती है ! इसी घुमक्कड़ी की वजह से हमारा मेडिटेशन होता रहता हैं , लगता है अगर ये घुमक्कड़ी ना होती हमारे जीवन में तो हम अवसाद और निराशा से घिर जाते और पूरा जीवन हमारा निरश हो जाता या हमें जीने की  तमन्ना ही ना रहती ! अपने घुमक्कड़ साथी के साथ घूमकर हम हमेशा नई- नई बातों को जानते रहते है ! इतना तो पता चल गया है की घुमक्कड़ी करने के लिए बहुत अधिक पैसों की जरुरत नहीं होती हैं अगर आपको  हर परिस्थितियो...

अमरनाथ यात्रा पूर्ण हुई

Image
अमरनाथ यात्रा हमने पूर्ण कर ली आज भी सपना सा लग रहा है ! सोचा भी नहीं था कभी की ये यात्रा हम कभी कर पायेंगे ! पिछले साल  2016 को जब हम लोगों ने अपने शहर के एक बंदे से पूछे जो हर साल जाते है लगभग 12 साल से जा रहें है , तो उन्होने इतना साही खर्च और यात्रा में  आने वाली कठिनाई बता दी की हम लोगों ने सोचा जाने दो यार कभी ना कर पायेंगे ये यात्रा ! फिर इस साल 2017 में फिर से हमारे दिमाग में अमरनाथ यात्रा का कीडा गुस गया , जब हमारे दिमाग में कोई जूनन  सवार हो जाता है तो फिर हम उसको पूरा करने के लिये मचल उठते है ! ये तो तय कर लिये थे कोई जाये या ना जाये हम अकेले ही चले जायेगें ! हमने फार्म भरते समय अपने ऑफिस की अर्चना गुजरे से पूछे उनकी बहन राखी से तो वो दोनों भी तैयार हो गई पहले हम तीनों ने अपना फार्म भरे फिर ऑफिस के चार पांच लोगो ने भी फार्म भर दिये इस यात्रा के लिये ऐसे करके हम नौ लोगों की टीम तैयार हो गई ,और हां सबका जाने का जम्मू तक का ट्रेन में टिकट भी हो गया मतलब हम लोगों को 16 जुलाई चंदनवाडी से यात्रा करने की तारीख़ मिली थी और हम लोगों को यहाँ से 13 जुलाई को निकलना था पर ट...

पातालकोट की आनोखी दुनिया

Image
पातलकोट की  अनोखी दुनिया "'''''"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""" परिचय """"""'""""""""" नींद ना आ रही तो पोस्ट ही लिख डाले 😭😥 पातालकोट के बारे मे बहुत कुछ सुन रखा था वहाँ जाने की  बहुत दिनो से सोच रहे थे तो इस संडे 11 तारीख को हम चल पड़े अपना कैमरा और हैड बैंग लेकर अकेले ही वहाँ हम पहली बार जा रहे थे इसलिए कुछ पता ना था कैसे पहुँचना है ! फिर हमने वहाँ के जनपद पंचायत ceo को फोन लगाकर पातालकोट तक पहुँचने के लिए व्यवस्था करने को बोले और उन्होने हमारे लिये व्यवस्था करवा दी हम चल पड़े अपनी मंजिल की और ! वहाँ पहुँच कर ऐसा लगा मानो धरती के भीतर बसी ये अलग ही दुनिया हो सतपुड़ा की  पहाडियों मे करीब 1700 फुट नीचे बसे है ये गांव पातालकोट तकरीबन 89 वर्ग km क्षेत...