नागद्वारी यात्रा ..नागलोक में आपका स्वागत है |
नागद्वारी_की_कठिन_यात्रा मेरे सभी घुमक्कड़ दोस्तों के लिए विशेष जानकारी | ----------------------🌈🌈🌈--------------------- ये यात्रा हर साल अगस्त माह नागपंचमी के 11 दिन पहले शुरु की जाती है, इस साल पांच अगस्त से शुरु होकर 11 दिन तक चलेगी जो हमारे शहर छिंदवाड़ा जिला एवं होशंगाबाद जिला मध्य प्रदेश के पचमढ़ी से शुरु होती है , जिसमें दोनो जिलो की सहभागिता से इस यात्रा की व्यवस्था यात्री के लिए कि जाती | ( #यात्रा_परिचय ) सतपुड़ा के ऊंचे पेड नादियां , पहाड़ एवं झरनों को पार करते हुए लगभग 12 km तक का उंची पहाड़ियों से गुजरते हुए करना होता है यात्रा पूरी कर लौटने में यात्रियों को दो दिन लग जाते है | | आमतौर पर सीजन के मुताबिक यात्रीयों को बारिश का सामना करना पडता है | कहा जाता है की ये अमरनाथ जैसी कठिन यात्रा ही है, यहाँ पर आपको पैदल ही चलना है कोई भी घोडे खच्चर की सुविधा नहीं है | नागद्वारी के यात्रा करते समय उँचें पहाड़ों पर गुफाएं भी न...