Posts

Showing posts from March, 2019

नागद्वारी यात्रा ..नागलोक में आपका स्वागत है |

नागद्वारी_की_कठिन_यात्रा मेरे सभी घुमक्कड़ दोस्तों के लिए विशेष जानकारी |     ----------------------🌈🌈🌈--------------------- ये यात्रा हर साल अगस्त माह नागपंचमी के 11 दिन पहले शुरु की जाती है, इस साल पांच अगस्त से शुरु होकर 11 दिन तक चलेगी जो हमारे शहर छिंदवाड़ा जिला एवं होशंगाबाद जिला मध्य प्रदेश के पचमढ़ी से शुरु होती है , जिसमें दोनो जिलो की सहभागिता से इस यात्रा की व्यवस्था यात्री के लिए कि जाती |                        ( #यात्रा_परिचय ) सतपुड़ा के ऊंचे पेड नादियां , पहाड़ एवं झरनों को पार करते हुए लगभग 12 km तक का उंची पहाड़ियों से गुजरते हुए करना होता है यात्रा पूरी कर लौटने में यात्रियों को दो दिन लग जाते है | | आमतौर पर सीजन के मुताबिक यात्रीयों को बारिश का सामना करना पडता है | कहा जाता है की ये अमरनाथ जैसी कठिन यात्रा ही है, यहाँ पर आपको पैदल ही चलना है कोई भी घोडे खच्चर की सुविधा नहीं है | नागद्वारी के यात्रा करते समय उँचें पहाड़ों पर गुफाएं भी न...

भरतपुर का इतिहास

भरतपुर_का_रोचक_इतिहास_पढ़े  ( राजस्थान ) जनवरी 2019 मे भरतपुर जाने का मन हुआ और हम चल पड़े पर पहले से ऐसा कोई प्लान ना था दिल्ली गये हुये थे तो दिल  ने कहा चल कही चलते है ...तो हम निकल पड़े अपनों के साथ भरतपुर भ्रमण के लिए 😊 तो क्रमानुसार शुरुआत करते है ...भरतपुर के बारे में तो जरा चाय पानी का इंतजाम कर पोस्ट पढ़ने के लिए मेरे दिलचस्प दोस्तों तैयार हो जाओ 😍 ******************************************** 1- #भरतपुर_के_आसपास_अन्य_दर्शनीय_पर्यटन #स्थल:- पर्यटन के लिहाज से  भरतपुर बहुत खूबसूरत स्थान है धार्मिक पौरणिक मान्यताओ के अनुसार ब्रजमण्डल कहलाता है ।ब्रज 84 कोस परिक्रमा में इसके कई स्थान है। (1)-: डीग महल जो कि भरतपुर से मात्र 32 किलोमीटर दूरी पर है ये अपने जल महलो के लिये प्रसिद्ध है जो बेहद ही खूबसूरत है । (2)-: 29 वर्ग किलोमीटर विश्व धरोहर में शामिल प्रवासी पक्षियों का बसेरा केवला देव घना पक्षी अभ्यारण  में 375 प्रजाति के पक्षी पाये जाते है जिसमे साइबेरियन प्रमुख है। (3)-: बाणासुर की नगरी जो अब बयाना के नाम से जानी जाती है इसके समीप है। (4)मथुरा (5) आग...