अमरनाथ यात्रा पूर्ण हुई

अमरनाथ यात्रा हमने पूर्ण कर ली आज भी सपना सा लग रहा है ! सोचा भी नहीं था कभी की ये यात्रा हम कभी कर पायेंगे ! पिछले साल 2016 को जब हम लोगों ने अपने शहर के एक बंदे से पूछे जो हर साल जाते है लगभग 12 साल से जा रहें है , तो उन्होने इतना साही खर्च और यात्रा में आने वाली कठिनाई बता दी की हम लोगों ने सोचा जाने दो यार कभी ना कर पायेंगे ये यात्रा ! फिर इस साल 2017 में फिर से हमारे दिमाग में अमरनाथ यात्रा का कीडा गुस गया , जब हमारे दिमाग में कोई जूनन सवार हो जाता है तो फिर हम उसको पूरा करने के लिये मचल उठते है ! ये तो तय कर लिये थे कोई जाये या ना जाये हम अकेले ही चले जायेगें ! हमने फार्म भरते समय अपने ऑफिस की अर्चना गुजरे से पूछे उनकी बहन राखी से तो वो दोनों भी तैयार हो गई पहले हम तीनों ने अपना फार्म भरे फिर ऑफिस के चार पांच लोगो ने भी फार्म भर दिये इस यात्रा के लिये ऐसे करके हम नौ लोगों की टीम तैयार हो गई ,और हां सबका जाने का जम्मू तक का ट्रेन में टिकट भी हो गया मतलब हम लोगों को 16 जुलाई चंदनवाडी से यात्रा करने की तारीख़ मिली थी और हम लोगों को यहाँ से 13 जुलाई को निकलना था पर ट...