देवगढ़ का किला
देवगढ़ का किला
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""
यह किला मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से लगभग 46 km दूर तहसील मोहखेंड के एक पहाड़ी पर स्थित है !
जिसका निर्माण 16 वी सदी मे गौड़ शासकों द्वारा बनाया गया था ! इस किले का निर्माण अत्यधिक योजनाबद्ध तरीके से किया गया था !
किले की इमारत इस्लामिक शैली से बनाया गया है ,जिसमें स्थानीय गौड़ कला का प्रभाव दिखता है ! देवगढ़ के किले का वैसे तो कोई इतिहासक प्रमाण तो नहीं है , पर देवगढ़ किले की अप्रत्यक्षरुप से बादशाह नामा एवं अन्य मुगल साहित्य में चर्चा की गई है अकबर के समय जाटवा का राज्य छिंदवाड़ा, नागपुर और भंडार जिलों तक ही था ! पर बार बार मुगलों के आक्रमण के कारण राजधानी देवगढ़ नागपुर स्थानांतरित हो गई थी ! आज भी इनके वंशज नागपुर में ही रहते है एवं हर साल दशहरा में देवगढ़ के किले में पूजन करने हेतु आते है !
किला अब काफी जरजर हो चुका है अगर पुरातत्व विभाग इसपर पहले ध्यान देता तो हम आज बहुत ही शानदार किला देख पाते एवं गौड़ राजाओं के वैभव को महसूस कर पाते !
कुछ तस्वीरे खंडहर हो चुके किले की !
गजब पंखिनी।
ReplyDeleteजोग संजोग और जोगिनी
गजब पंखिनी।
ReplyDeleteजोग संजोग और जोगिनी
Very nice place and information
ReplyDeleteWeyse pics baoth khubsurat hain
बढिया जानकारी और बेहतरीन फोटो।
ReplyDeleteबहुत बढ़िया और सुन्दर,
ReplyDeleterahichaltaja.blogspot.in
खूबसूरत
ReplyDeleteGond sasak raja bhup dev sing porte
ReplyDeleteबहूत सही है आप की जानकारी
ReplyDeleteSandar jagah hamare purvajo ke jo Abhi charcha me aye
ReplyDelete