Posts

Showing posts from January, 2018

छोड़ो यार......बहाने निकल पडो दुनिया अजमाने 💜💝

Image
           बरगी डेम.....जबलपुर में घुमक्कड़ी !!             """"""""""""""""""""""""""""""""""""" बात शुरु करते है घुमक्कड़ी से ! शौक तो बहुत था घूमने का और कोशिश करते रहते थे कब कहा कैसे जाया जाये जानने की ! तो सबसे पहले हमने शुरुआत करे घूमने की अपनी बेटी के साथ ग्वालियर, आगरा, फतेहपुर शिकरी , इससे पहले अपनी मां और बेटी को लेकर उड़ीसा का भी टूर कर चुके थे ! इससे ये समझ आ गया की इन सबको लेकर घूमने लेकर जाना मतलब ज्यादा खर्चे का घर है , क्योकि इन लोगों को हर जगह लगजरी व्यवस्था चाहिए ! और हम ठहरे गवर्नमेंट जॉब वाले एक छोटे से कर्मचारी ऑफिस असिस्टेंट तो ज्यादा सुविधा ना दे सकते थे इनको ! इस लिए तय कर लिया की अब अकेले ही घूमा जाये क्योकि हम हर परिस्थितियों से समझौता करना जानते है और कम खर्च में भी हो जायेगा क्योकि घुमक्कड़ी का नशा अब सिर चढ कर बोलने लगा था , तो फिर शुरु हो गई हमारी यात्रा फिर fb के माध्यम से...