🌺🌺 सुरकुंडा ,चन्द्रबदनी मां दर्शन 🌺🌺
उत्तराखण्ड देव भूमि कहते ना कब कहा किसे पहुँचना ये पता नहीं होता हैं ! हमारे साथ भी ऐसा ही हुआ निकले थे कहीं और के लिये पहुँच कहीं और गये ! सबसे पहले तो हम अपने शहर से निकले दिल्ली के लिए ट्रेकिंग में जाने को रुद्रनाथ ! पर ना पहुँच पाये शायद मां का मन ना था या हमारी किस्मत में यहाँ के दर्शन लिखें थे ! ! जो भी हो हम निकल तो गये थे अपने शहर छिंदवाड़ा से घुमक्कड़ी करने को जैसे ही ज्यादा दिन की छुट्टी लगती है हम निकल पड़ते है कहीं ना कहीं ! ये घुमक्कड़ी हमें योगा और ध्यान से कम ना लगती है ! इसी घुमक्कड़ी की वजह से हमारा मेडिटेशन होता रहता हैं , लगता है अगर ये घुमक्कड़ी ना होती हमारे जीवन में तो हम अवसाद और निराशा से घिर जाते और पूरा जीवन हमारा निरश हो जाता या हमें जीने की तमन्ना ही ना रहती ! अपने घुमक्कड़ साथी के साथ घूमकर हम हमेशा नई- नई बातों को जानते रहते है ! इतना तो पता चल गया है की घुमक्कड़ी करने के लिए बहुत अधिक पैसों की जरुरत नहीं होती हैं अगर आपको हर परिस्थितियो...