देवगढ़ का किला

देवग ढ़ का किला """"""""""""""""""""""""""""""""""""" यह किला मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से लगभग 46 km दूर तहसील मोहखेंड के एक पहाड़ी पर स्थित है ! जिसका निर्माण 16 वी सदी मे गौड़ शासकों द्वारा बनाया गया था ! इस किले का निर्माण अत्यधिक योजनाबद्ध तरीके से किया गया था ! किले की इमारत इस्लामिक शैली से बनाया गया है ,जिसमें स्थानीय गौड़ कला का प्रभाव दिखता है ! देवगढ़ के किले का वैसे तो कोई इतिहासक प्रमाण तो नहीं है , पर देवगढ़ किले की अप्रत्यक्षरुप से बादशाह नामा एवं अन्य मुगल साहित्य में चर्चा की गई है अकबर के समय जाटवा का राज्य छिंदवाड़ा, नागपुर और भंडार जिलों तक ही था ! पर बार बार मुगलों के आक्रमण के कारण राजधानी देवगढ़ नागपुर स्थानांतरित हो गई थी ! आज भी इनके वंशज नागपुर में ही रहते है एवं हर साल दशहरा में देवगढ़ के किले में पूजन करने हेतु आते है ! किला अब काफी जरजर हो चुका है अगर पुरातत...